Drishyamindia

बदायूं में पिकअप ने घोड़ागाड़ी को मारी टक्कर:दो लोगों की मौत, एक घायल; हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा

उत्तर प्रदेश के बदायूं में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मुजरिया थाना क्षेत्र के कछला शाहबाद रोड पर बितरोई फाटक के पास शनिवार रात को यह हादसा हुआ। दूध से भरी तेज रफ्तार पिकअप ने घोड़ा बुग्गी को टक्कर मार दी। हादसे में बुग्गी सवार बगुला नगला गांव के सचिन (16) और ज्योरा गांव के ऊदल उर्फ जंगली (60) की मौत हो गई। बुग्गी चालक थान सिंह (45) गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों वितरोई से बाजार करके घर लौट रहे थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौतों की खबर सुनकर गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी फटकारी। सीओ सहसवान कर्मवीर सिंह, उझानी कोतवाली प्रभारी नीरज मलिक और मुजरिया प्रभारी मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा से पुलिस के लाठीचार्ज की शिकायत की। मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि दोनों मृतक उसी क्षेत्र के रहने वाले थे, जहां मंत्री का गांव है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े