बागपत में कक्षा-2 में पढ़ने वाली 7 वर्षीय मासूम छात्रा से अधेड़ दुकानदार ने बहला-फुसलाकर झाड़ियों में ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया। परिजनों की तहरीर पर मुकमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 4 दिन पहले हुई थी वारदात घटना दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 दिसंबर की है। पीड़ित मासूम स्कूल में कक्षा-2 में पढ़ती है। आरोपी परचून की दुकान चलाता था। 18 दिसंबर को बच्ची दुकान पर कुछ सामान लेने पहुंची थी। तभी अधेड़ दुकानदार उसे बहला फुसलाकर दुकान के पीछे झाड़ियों में ले गया और रेप किया। बच्ची रोते-बिलखते अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। परिजनों ने साधी चुप्पी हालांकि लोकलाज के डर से पहले तो परिजनों ने मामले में चुप्पी साध ली। लेकिन बाद में इसकी जानकारी पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक बच्चू सिंह ने बताया की पीड़ित छात्रा की मां ने दोघट थाने पर बुजुर्ग द्वारा रेप किए जाने की तहरीर दी है। बताया की छात्रा दुकान से घर के लिए सामान लेने गई थी जिसे दुकानदार पीछे एक स्थान पर ले गया तथा वहां बच्ची के साथ रेप किया। वहां से रोती-बिलखती आई बच्ची ने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्ची की डाक्टरी कराकर उसके बयान दर्ज कराए गए। वहीं पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है।