बिजनौर जिले में आज 4 अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरअसल, बिजनौर जिले में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है और बहुत से लोग घायल हो रहे हैं । चार अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। पहला हादसा-बिजनौर के नूरपुर चांदपुर मार्ग पर बान नदी के पास देर रात दस बजे उस वक्त हुआ जब बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में जा रहे रेहान पुत्र शमशाद निवासी ग्राम शाहपुर खेड़ी थाना स्योहारा की बाइक गन्ने से भरे खराब ट्रक के पीछे से जाकर टकरा गई। हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दूसरा हादसा- नूरपुर इलाके में नहटौर रोड पर उस वक्त हुआ जब नहटौर क्षेत्र के अखेड़ा के रहने वाले रविंद्र अपनी पत्नी 32 वर्ष रोशनी 2 वर्षीय बेटी नव्या और भाभी कुसुम के साथ बाइक पर सवार होकर अपने छोटे भाई के लिए नूरपुर में लड़की देखने के लिए जा रहा थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह मंडोरा गांव के पास पहुंचे तभी पीछे से टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रोशनी सड़क पर गिर गई जिसे टैंकर ने बुरी तरह से कुचल दिया जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा इतना भयंकर था देखने वालों की रू कांप गई । इस हादसे में नव्या और कुसुम पत्नी नीरज गंभीर रूप से घायल हो गई घायलों को सीएससी में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरो ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। तीसरा हादसा- नहटौर इलाके में कोतवाली देहात रोड पर उस वक्त हुआ जब धामपुर थाना क्षेत्र के 21 वर्षीय नाज़िर अहमद पुत्र साबिर दिल्ली से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था बताया जा रहा है कि जैसे ही वह देर शाम नहटौर इलाके में पहुंचा तभी गूगल मैप की वजह से रास्ता भटकने की वजह से बाइक सड़क पर पड़ी बाजरे से फिसल कर अनंत्रित होकर सड़क किनारे लगे फ्लेक्स के योनि पोल से जाकर टकरा गई। हादसे में बाइक सवार नजीर की मौत हो गई । चौथा हादसा- बिजनौर के स्योहारा इलाके में हुआ जहां एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार झिल्ला के पास ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। इसमें बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए। गांव झिल्ला निवासी शक्ति सिंह पुत्र किशोरी सिंह अपनी पत्नी सरिता देवी दोनों पुत्र मयंक व दीपांशु के साथ बाइक से गोहावर जा रहे थे।