Drishyamindia

भारत-पाक चैंपियंस ट्रॉफी महामुकाबला:मुस्लिम समुदाय भी कर रहा टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला है। दोनों टीमें वनडे क्रिकेट में 259 दिन बाद आमने-सामने होंगी। इस महामुकाबले को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस बार की खास बात यह है कि मुस्लिम समुदाय भी टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं मांग रहा है। कानपुर के चीना पार्क में भारत की जीत के लिए विशेष दुआ की गई। सोशल मीडिया पर भी इस मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। छोटे बच्चों ने भी भारत की जीत के लिए जोरदार नारेबाजी की। क्रिकेट प्रेमी सैयद एहसास बॉबी ने बताया कि लोग सुबह से ही मैच देखने की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि आज घरों में खाना नहीं बनेगा और होटल से भोजन मंगवाया जाएगा। वहीं क्रिकेट प्रेमी शारीरिक सिद्दीकी ने कहा कि उन्हें टीम के सभी 11 खिलाड़ियों से उम्मीदें हैं। मोहम्मद शमी के पिछले मैच के शानदार प्रदर्शन के बाद आज भी उनसे बेहतरीन गेंदबाजी की उम्मीद है। भारत-पाकिस्तान का मुकाबला सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की भावनाओं से जुड़ा है। भारत में क्रिकेट का जबरदस्त उत्साह है । सभी जाति-धर्म के लोग एकजुट होकर भारतीय टीम का समर्थन कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े