दुबई में रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान चैंपियनशिप मैच से पहले बरेली में विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। श्री शिरडी साई सर्वदेव मंदिर श्यामगंज के महंत पंडित सुशील पाठक ने भक्तों के साथ टीम इंडिया की जीत के लिए यज्ञ किया। महंत सुशील पाठक ने बताया कि उन्होंने बाबा श्याम और बाबा साईनाथ से भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने यह भी बताया कि वह हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करके आए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। महंत सुशील पाठक ने 15 फरवरी को संगम में स्नान किया और आज यज्ञ के माध्यम से भारतीय क्रिकेट टीम की विजय के लिए प्रार्थना की।
Post Views: 7