Drishyamindia

भूमि आईएस में प्रतियोगी परीक्षाओं का मार्गदर्शन कार्यक्रम:विशेषज्ञों ने बताया- समय प्रबंधन और कड़ी मेहनत से मिलेगी सफलता

लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित भूमि आईएएस शाखा में एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देना था। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों से बातचीत की और उन्हें प्रेरित किया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता और समाजसेवी प्रदीप सिंह बब्बू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता पाने के लिए सही मार्गदर्शन बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि अच्छे शिक्षक विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और परिश्रम के गुण विकसित करते हैं, जिससे सफलता हासिल करना आसान हो जाता है। साथ ही उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि भूमि आईएएस संस्था विद्यार्थियों के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगी। विद्यार्थियों के लिए सर्वश्रेष्ठ अनुकूल अध्ययन वातावरण कार्यक्रम में भूमि आईएएस के चेयरमैन बीएम सिंह ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं, निदेशक डॉ. आरके तिवारी ने कहा कि उनकी संस्था में विद्यार्थियों के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षक और एक अनुकूल अध्ययन वातावरण उपलब्ध है, जो उनके सफलता के मार्ग को सरल बनाएगा। योजनाबद्ध तैयारी सफलता की कुंजी डॉ. अनूप चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन और कठिन परिश्रम की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि यदि दृढ़ निश्चय कर लिया जाए तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता। प्रो. हरीश सिंह ने योजनाबद्ध तैयारी को सफलता की कुंजी बताया और साथ ही यह भी कहा कि गहन अध्ययन के लिए गाइड के बजाय अच्छे लेखक की किताबें पढ़नी चाहिए। विशेषज्ञों ने भी छात्रों को मार्गदर्शन दिया कार्यक्रम के अंत में डॉ. रघुवंशी ने विद्यार्थियों से कहा कि आत्मविश्वास सफलता के रास्ते खोलता है। वरिष्ठ शिक्षक डॉ. आशीष ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। इसके अतिरिक्त डॉ. मुस्कान, राव सचान, अभिषेक यादव और ओ पी श्रीवास्तव ने भी छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया और उनके सवालों का जवाब दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े