Drishyamindia

महाशिवरात्रि पर मनकामेश्वर मंदिर में निकली भव्य बधावा यात्रा:महंत देव्या गिरी ने की अगुवाई, भजन कीर्तन भी आयोजित

मनकामेश्वर मंदिर, डालीगंज में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ के विवाह उत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को महिलाओं द्वारा बधावा यात्रा निकाली गई। इस दिव्य आयोजन की अगुवाई महंत देव्यागिरी महाराज ने की। भव्य बधावा यात्रा महिला भक्तों ने भगवान शिव के विवाह के लिए वस्त्र, मिठाई, फल और श्रृंगार सामग्री एक ठेले पर सजाकर यात्रा निकाली। ठेले पर गोरख शिव रूप में एक बालक डमरू बजाते हुए विराजमान था। इसने यात्रा में विशेष आकर्षण बढ़ाया। श्रद्धालु महिलाएं मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में बधावा गाते हुए भ्रमण कर पुनः मंदिर में लौट आईं। भजन-कीर्तन एवं नृत्य यात्रा के बाद मंदिर में भजन-कीर्तन एवं नृत्य का आयोजन हुआ। इसमें भक्तों ने बधावा भजन गाए और शिव विवाह की खुशियां मनाईं। महंत देव्यागिरी जी महाराज ने यात्रा की अगवानी, आरती एवं पूजा कर भक्तों को आशीर्वाद दिया। इस पावन अवसर पर मोनी, किरण, सुनीता, ज्योति, एवं मंदिर की प्रमुख कार्यकर्ता उपमा पांडे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े