कानपुर मीनोपॉज सोसायटी (KMS) के द्वारा इंडियन मीनोपॉज सोसायटी (IMS) एवं कानपुर आब्स एंड गायनी सोसायटी (KOGS) के तत्वावधान में 3 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर में किया गया। इसका शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। अधिवेशन के पहले दिन महिलाओं के मीनोपॉज से संबंधित समस्याओं पर चार कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं का जागरूक करने के लिए बताया गया कि जिस तरह से आपका चेहरा आपके शरीर के लिए सबसे महत्वपूर्ण है वैसे ही शरीर का हर अंग बहुत महत्वपूर्ण हैं। बढ़ती उम्र के साथ रखे ख्याल यूरो गायनी की कार्यशाला में आधुनिक लेजर थेरेपी, नॉन-सर्जिकल ट्रीटमेंट एवं लाइव डिमांस्ट्रेशन के द्वारा प्रतिभागियों को नवीनतम उपचार की जानकारी दी गई। कार्यशाला में ऑस्ट्रेलिया के डॉ. अजय राने, डॉ. जेबी शर्मा, डॉ. दीक्षा पांडेय, डॉ. अनिल जैन, डॉ. मीरा राघवान और डॉ. हेमंत कनौजिया ने महिलाओं में यूरो गायनी की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि यदि समस्याओं का नजर अंदाज किया या उसको छुपाने का प्रयास किया तो ये समस्या आगे चलकर काफी गंभीर हो सकती हैं। इसलिए कभी भी किसी समस्या को छुपाने से अच्छा उसके इलाज के बारे में सोचना चाहिए। देर से शादी होना बढ़ी समस्या लखनऊ की डॉ. नीलम सिंह और कानपुर की डॉ. अमृता शाह ने बताया कि देर से शादी होना और फिर देर से बच्चे होना लोगों की समस्याओं को और बढ़ा रहा है। डिलेवरी के बाद यौनी की मांसपेशियां धीरे-धीरे कमजोर होने लगती है। ऐसे में हल्की खांसी आने पर भी पेशाब छूट जाती है। यदि ये समस्या किसी ने नजर-अंदाज की तो फिर आगे चलकर महिलाओं को ज्यादा समस्या हो सकती है। इसमें संक्रमण होने का खतरा अधिक होता हैं। रात में नींद न आना बेचैनी होना आम समस्या हो जाती है। लाइफ स्टाइल को बदले उन्होंने कहा कि यदि आपको ऐसी कोई समस्या है तो अपनी लाइफ स्टाइल में, खान-पान में सुधार करके सभी चीजों को संतुलित कर सकते हैं। इसके अलावा व्यायाम से भी काफी फायदे हैं। अब मशीनों से एक्सरसाइज होती है, जोकि काफी कारगर साबित हो रही हैं। हिस्टेरोस्कोपी और लेप्रोस्कॉपी की कार्यशाला का आयोजन डॉ. नीलम मिश्रा, डॉ. रमित आहूजा के निर्देशन में किया गया। एंटी-एजिंग और रिवर्स एजिंग के बारे में बताया कॉस्मेटिक गायनी की कार्यशाला की संयोजिका डॉ. अमृता साहा एवं डॉ. कौस्तुभ श्रीवास्तव ने एंटी-एजिंग एवं रिवर्स एजिंग के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. प्रभु मिश्रा, डॉ. विद्या पंचोलिया, डॉ. चांदनी कराल एवं डॉ. पूनम मिश्रा ने कॉस्मेटिक गायनी के इलाज की नई तकनीकों से डेलिगेट को प्रशिक्षित किया। मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने किया उद्घाटन 30वीं IMSCON-2025 का उद्घाटन मुख्य अतिथि महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने किया। उनके साथ जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला, डॉ. मीरा अग्निहोत्री, डॉ. किरन पाण्डेय, डॉ. कल्पना दीक्षित, डॉ. शैली अग्रवाल, डॉ. अंजू सोनी, डॉ. अनीता शाह, डॉ. सुधा शर्मा, डॉ. विपाशा सेन आदि मौजूद रहीं।