मिर्जापुर के थाना राजगढ़ पुलिस ने सेमरी जंगल में बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 गोवंशों को क्रूरता से मारपीट कर वध के लिए ले जाते हुए शातिर गो-तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान वकील पुत्र शिरावती, निवासी ग्राम विशनपुर, थाना मड़िहान के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जनपद में गो-तस्करी पर कड़ी नजर रखते हुए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में राजगढ़ पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर इस तस्करी को नाकाम किया। पुलिस ने आरोपी को जंगल से पकड़ा, जहां वह गोवंश को वध के लिए ले जा रहा था। गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद थाना राजगढ़ में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रामकिशोर, उपनिरीक्षक रामजी यादव और उपनिरीक्षक रमेश प्रसाद पाण्डेय की टीम शामिल रही।