सासाराम में मैट्रिक परीक्षा में नकल नहीं कराने पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक और छात्र को गोली लगी है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 20 फरवरी को मातृभाषा (हिंदी, उर्दू) का पेपर था। अमित कुमार और संजीत कुमार बुढ़न मोड़ स्थित संत अन्ना स्कूल में परीक्षा दे रहे थे। इसी दौरान हॉल में बैठे एक छात्र ने दोनों से नकल कराने को कहा। दोनों ने मना कर दिया। इसके बाद वो छात्र बाहर निकला और अपने साथियों को बुलाकर लाया। अमित और संजीत दोनों ऑटो से परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान NH-19 पर देर शाम कुछ बदमाशों ने ऑटो रुकवाया और घेरकर दोनों को गोली मार दी। अमित और संजीत के साथ परीक्षा दे रहे छात्र ने बताया- चीटिंग से मना करने पर उसने धमकी दी कि तुम्हारे ऑटो पर बम गिरवा देंगे। परीक्षा के बाद हम घर लौट रहे थे। वो अपने साथियों को लेकर आ गया। हम भइया-भइया कर रहे थे। जैसे ही हम ऑटो से थोड़ा आगे पहुंचे, उन लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। ऑटो वाले को भी मारने की धमकी दे रहे थे। दूसरे स्टूडेंट की हालत गंभीर गोली लगने के बाद दोनों को इलाज के लिए सासाराम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। इसके बाद प्राइवेट अस्पताल भेज दिया गया। इलाज के दौरान अमित कुमार की मौत हो गई। संजीत कुमार (16) का इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। लोगों ने किया सड़क जाम घटना के बाद मुफस्सिल थाने के सुवारा में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दोनों छात्र डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभू बीघा गांव के रहने वाले हैं। ट्रॉमा सेंटर में तैनात डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि- एक छात्र की पीठ में गोली लगी है। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। धौडांड थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। सहायक थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि ‘घटनास्थल का मुआयना किया गया है। एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।’ ———————- ये खबर भी पढ़िए… पटना में बाइक सवार छात्रों को ट्रक ने मारी टक्कर:हादसे में 1 की मौत, 3 घायल; मैट्रिक परीक्षा देकर एक ही बाइक से घर लौट रहे थे पटना जिले के बिक्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। आनन-फानन में घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने घायलों को पटना एम्स रेफर कर दिया। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना कनपा पुल के पास की है। सभी मैट्रिक परीक्षा देकर एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। मृतक की पहचान पालीगंज के चकिया निवासी युवराज कुमार के तौर पर हुई है। हादसे के बाद मौके से भाग रहे ड्राइवर को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूरी खबर पढ़िए पूरी खबर पढ़िए