Drishyamindia

लखनऊ में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत:फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस कर रही जांच

लखनऊ के नगराम इलाके में एक विवाहिता का बुधवार रात शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया। कमालपुर विचलका निवासी राजकमल की पत्नी संगीता उर्फ छोटी (27) का शव कमरे में साड़ी से बने फंदे पर लटकता मिला। घटना के वक्त घर वाले दूसरे कमरों में थे। पति ने बताया कि खाना खाने के वक्त जब संगीता को आवाज दी गई तो कोई जवाब नहीं मिला। आत्महत्या के कारणों का नहीं चला पता कमरे में जाकर देखने पर घटना की जानकारी हुई। घटना के बाद से बेटी काव्या (7) और बेटे कुणाल (5) का रो-रोकर बुरा हाल है। संगीता से 2016 में शादी हुई थी। उसके मायके नवीखेड़ा निवासी परिजनों को सूचना दे दी गई है। नगराम थाना पुलिस के मुताबिक परिजनों ने अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े