लखनऊ पुलिस ने मंगलवार को जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले जालसाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने मोहनलालगंज कस्बे में असली किसानों की जगह नकली किसान खड़ा कर फर्जी दस्तावेजों के सहारे बेशकीमती जमीनों की रजिस्ट्री कराई थी। जैती खेड़ा के किसान को ठगा मोहनलालगंज थाना इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि जालसाज राज कुमार उर्फ लाल चन्द्र ने जैतीखेड़ा गांव निवासी लव सिंह की दो जमीनों को फर्जी किसान खड़ा कर बेच दिया था। पीड़ित ने आरोपी राज कुमार समेत उसके साथियों पर धोखाधड़ी, जालसाजी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। फर्जी किसान सहित दो गिरफ्तार पुलिस ने 25 मई को फर्जी किसान भगवती समेत मोहित और धीरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जालसाज राजकुमार को गिरफ्तार करने में नाकाम रही थी। डीसीपी ने फरार जालसाज पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। मंगलवार को सर्विलांस और पुलिस की संयुक्त टीमों ने राजकुमार उर्फ लालचन्द्र को निगोहां स्टेशन मोड़ से गिरफ्तार किया। इसके बाद न्यायालय में पेश किया।