ललितपुर के कोतवाली सदर क्षेत्र में दो युवकों के बीच हुई चाकूबाजी में दोनों पक्ष घायल हो गए। घटना अभिलाषा पेट्रोल पंप के पीछे खाली मैदान में हुई। मोहल्ला कसाई मंडी निवासी 25 वर्षीय युसिफ शनिवार शाम को पेट्रोल पंप के पीछे मैदान में था। इसी दौरान मोहल्ला गोविन्दनगर का रहने वाला रितिक वहां आया। रितिक ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। युसिफ के मना करने पर रितिक ने चाकू से हमला कर दिया। घायल युसिफ को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। युसिफ के ममेरे भाई रिजवान ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। इस झगड़े में रितिक भी घायल हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Post Views: 2