बरेली के देवरानिया थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हुए बार बालाओं के डांस का मामला सामने आया है। जिसका घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बार बालाएं डांस करते हुए नजर आ रही है।मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और आयोजकों की पहचान करने में जुटी है। बताया यह भी जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वायरल वीडियो की गहन जांच की जा रही है। इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कानूनी तौर पर अपराध की श्रेणी में आता है।
Post Views: 5