सहारनपुर पुलिस ने परचून की दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी करने वाले तीन चोरों को अरेस्ट किया है। तीनों आरोपी थ्री-व्हीलर से आए थे और दुकान से बीडी और सिगरेट की पेट्टी, बादम और दिलबाग का कट्टा, कमला पसंद का बोरा चुराकर ले गए थे। मामला थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मोहल्ला गोटेशाह अली की चुंगी का है। थाना कुतुबशेर क्षेत्र मोहल्ला गोटेशाह अली की चुंगी के रहने वाली वाजदा परवीन ने दुकान में चोरी की रिपोर्ट 19 दिसंबर को दर्ज कराई थी। तहरीर देकर बताया था कि 18 दिसंबर की सुबह उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ मिला था। लोगों ने फोन कर दुकान का ताला टूटने की सूचना दी थी। जब वो दुकान में पहुंची तो दुकान से चावल के कट्टे, बीडी का पेट्टी, सिगरेट की पेट्टी, बादाम का आधा कट्टा, दिलबाग का कट्टा, कमला पसंद का बोरा गायब थी। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर किया गया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस को एक थ्री-व्हीलर दिखाई दिया। जिसके नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ज्ञान कलश स्कूल रोड के किनारे से आरोपी शहजाद, सावेज और सलमान को अरेस्ट किया है। आरोपियों का एक साथी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस को आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के 8 कट्टे बासमती चावल, 59 डिब्बी सिगरेट, 11 पैकेट कमला पसंद, 18 पैकेट पताका 502 बीडी और 143 रुपए बरामद हुए है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रहमानी चौक स्थित परचून की दुकान से ताला तोड़कर सामान चोरी किया था। थ्री-व्हीलर में लादकर ले गए थे। चोरी के सामान को एक पार्किंग में थ्री-व्हीलर समेत छिपा दिया था।