हमीरपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर चालक ने अनियंत्रित गति से ट्रैक्टर चलाते हुए मासूम बच्चे को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। यह हादसा जलालपुर थाना क्षेत्र के बरखेरा गांव में हुआ है। यहां बरखेरा गांव के रहने वाले मृगेंद्र राजपूत की 15 माह की बेटी गौरी जो दरवाजे पर खेल रही थी। तभी अनियंत्रित गति से आए ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने फिलहाल फरार हुए ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।