अररिया के जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी प्रकार के सुलहनीय मामलों की सुनवाई होगी। जिसके लिए 15 बैंच का गठन किया गया है। सभी बैंच पर न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता सहित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष गुंजन पाण्डे ने बैंचों का गठन कर न्यायिक पदाधिकारियों का चयन कर प्रतिनियुक्त कर दिया है। यह सभी राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन कराने में सहायक सिद्ध होंगे। अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सचिव रोहित श्रीवास्तव ने भी बताया कि न्याय मंडल में आने वाले सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के न्यायार्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन के तहत हेल्प डेस्क की व्यवस्था रहेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत इस साल का चौथा और आखिर लोक अदालत है। जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के डीएलएसए सचिव रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में यदि कोई पक्षकार अपना मामला राष्ट्रीय लोक अदालत मे सुलह करना चाहते हैं तो वह संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर वाद निस्तारित करा सकते हैं।