Drishyamindia

16 मार्च को त्यागी-भूमिहार-ब्राह्मण समाज की महापंचायत:मुजफ्फरनगर में नेता बोले- वोट हमारा, खीर दूसरे खा रहे, किसी पार्टी से विरोध नहीं

मुजफ्फरनगर में शहर के रुड़की रोड पर शनिवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें त्यागी-ब्राह्मण समुदाय के हर गांव से दो-दो प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य आगामी 16 मार्च को आयोजित होने वाली त्यागी-भूमिहार-ब्राह्मण समाज की महापंचायत की तैयारियों पर विचार-विमर्श करना था। बैठक के दौरान त्यागी-भूमिहार-ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने समुदाय के अधिकारों और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, वोट हमारी, खीर कोई और खा रहे हैं। हमारा विरोध किसी पार्टी से नहीं, बल्कि उनकी नीतियों से है। ‘समाज के लड़कों की स्थिति चिंताजनक’ मांगेराम त्यागी ने आगे कहा, “हमारे समाज के जितने लड़के पार्टियों में कार्य कर रहे हैं, 30-30 साल हो गए धक्के खाते हुए। उनकी इतनी हैसियत में नहीं है कि वो किसी दरोगा को भी कॉल कर सकें। अधिकारी फोन नहीं उठा रहे। जो समाज 99 प्रतिशत वोट दे रहा है, उसका निरादर हो रहा है और उसे पर्याप्त सम्मान नहीं मिल रहा है।” विशाल महापंचायत की घोषणा त्यागी ने बताया कि 16 मार्च को GIC मैदान में एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में त्यागी-भूमिहार-ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बीजेपी का जिलाध्यक्ष त्यागी-ब्राह्मण समाज से नहीं बनाया गया, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ‘मां-बाप की सेवा सबसे बड़ा कुंभ’ महाकुंभ के बारे में बोलते हुए, त्यागी ने कहा, “असली महाकुंभ तो अपने माँ बाप की सेवा करने में है। शाम को घर आओ, बिना दारू पीए और अपने माँ बाप के पास बैठकर बातें करो, उनसे अच्छा कोई कुंभ नहीं। उस महाकुंभ का क्या फायदा, जब माँ बाप रोटी दे नहीं रहे और वो पड़े हैं आश्रम में और हम महाकुंभ में स्नान कर रहे हों।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े