Drishyamindia

22 दिसंबर को होगा रक्तदान शिविर का आयोजन:समिति पदाधिकारियों ने किया शिविर का पोस्टर विमोचन

Advertisement

आगरा में 22 दिसंबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। बुधवार दोपहर समिति पदाधिकारियों ने बल्केश्वर स्थित सकारात्मक भवन में कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। पत्रकारों के कार्यक्रम के विषय में जानकारी प्रदान की। रक्तदान को महादान माना गया है। रक्तदान से किसी को जीवनदान दिया जा सकता है। जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। रक्त के अभाव में किसी की जान न जाए इसे देखते हुए अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा 22 दिसंबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में समिति से जुड़े सदस्य और उनके परिजन रक्तदान करेंगे। लोगों को संदेश देंगे कि रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर को किसी तरह का नुकसान नहीं होता लोकहितम ब्लड बैंक में लगाया जाएगा शिविर शिविर का आयोजन लोकहितम ब्लड बैंक कमला नगर में आयोजित किया जाएगा। समिति पदाधिकारी एवं पार्षद मुरारी लाल गोयल ने बताया कि दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में समिति सदस्य तो रक्तदान करेंगे ही। शहर से इच्छुक रक्तदाता भी अपना रक्तदान करने के लिए शिविर में शामिल हो सकते हैं। एकत्रित हुए रक्त को जरूरतमंद मरीज की रक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। अमित ग्वाला ने सभी शहर वासियों ने शिविर में सहभागिता दर्ज कराने की अपील की महिला सदस्यों ने कही रक्तदान करने की बात समिति में शामिल महिला सदस्य भी रक्तदान शिविर को लेकर उत्साहित नजर आईं। सुमन अग्रवाल ने बताया कि समिति की महिला सदस्य भी शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगी। रक्तदान भी करेंगी। उन्होंने शहर की महिलाओं से शिविर में शामिल होने की अपील की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े