Drishyamindia

RLD ने बुंदेलखंड राज्य को बनाने का दिया समर्थन:प्रदेश अध्यक्ष ने महाकुंभ में भगदड़ पर सरकार को घेरा, बोले- दुर्घटना की आशंका थी, जो हुई

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने रविवार को ललितपुर में पृथक बुंदेलखंड राज्य के मुद्दे पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि पार्टी हमेशा से बुंदेलखंड राज्य का समर्थन करती आई है। राय ने कहा कि RLD छोटे राज्यों के पक्ष में है। उनका मानना है कि छोटे राज्यों का विकास होना चाहिए। उन्होंने बताया कि विधानसभा में लोकदल के विधायक पृथक राज्य का मुद्दा उठाएंगे और एनडीए में इस पर आम राय बनाने का प्रयास करेंगे। प्रयागराज महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ पर उन्होंने सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की क्षमता से कई गुना अधिक लोगों के एकत्र होने से दुर्घटना की आशंका थी, जो अंततः हुई भी। कार्यक्रम में पार्टी संगठन की समीक्षा बैठक भी हुई। राय ने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए। साथ ही पंचायत चुनाव में भाजपा के साथ भागीदारी पर भी चर्चा की गई। बैठक में क्षेत्रीय महासचिव मनोज बुधौलिया, अल्पसंख्यक क्षेत्रीय अध्यक्ष लियाकत अली, जिलाध्यक्ष राजेश जैन समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े